साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 18 से 24 अक्टूबर 2021

[simplicity-save-for-later]
1074
current affairs in Hindi

जलवायु परिवर्तन को लेकर अमेरिका ने जारी की खुफिया रिपोर्ट

  • जलवायु परिवर्तन की वजह से दुनिया के जिन 11 देशों में हालात चिंताजनक हो सकते हैं, उनमें भारत भी शामिल है। अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट इस बारे में जारी की गई है।
  • इस रिपोर्ट में भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नाम भी शामिल हैं।
  • 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन यानी कि COP26, जिसका आयोजन ग्लासगो में होने जा रहा है, उससे पहले इस रिपोर्ट को जारी किया गया है।
  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्ष 2040 तक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तो बढ़ेगा ही, साथ में भू-राजनीतिक तनाव में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

चीन सीमा के निकट भारतीय सेना ने तैनात किए पिनाका और स्मर्च रॉकेट सिस्टम

  • चीन के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले कुछ समय से जारी तनाव को देखते हुए भारतीय सेना की ओर से अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगी हुई सीमा पर एडवांस रॉकेट लॉन्चर पिनाका और स्मर्च को तैनात कर दिया गया है।
  • इसका उद्देश्य किसी भी तरह की परिस्थिति से पूरी तत्परता के साथ निबटना है।
  • स्मर्च भारतीय तोपखाने का एक बड़ा ही ताकतवर हथियार माना जाता है।
  • उसी तरह से पिनाका भी बहुत ही घातक हथियार है। इसका नाम पिनाका भगवान शंकर के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है।
  • पिनाका को डीआरडीओ ने अपने देश में ही तैयार किया है। इसकी खासियत है कि 45 किलोमीटर तक की दूरी पर मौजूद लक्ष्य को यह आसानी से भेद सकता है।
  • साथ ही 12 रॉकेट यह 44 सेकंड में दागने की क्षमता रखता है।

सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कोर्सेसे

  • मशहूर फिल्म निर्माता इस्तवान स्जाबो और महान फिल्म निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेसे को गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
  • मार्टिन स्कोर्सेसे की गिनती दुनिया के सबसे प्रभावशाली निर्देशकों में होती है। लियोनार्डो की पांच फिल्मों का मार्टिन स्कोर्सेसे निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें गैंग्स ऑफ न्यूयॉर्क और द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
  • इस्तवान स्जाबो हंगरी के प्रख्यात फिल्म निर्माता हैं और वर्ष 1981 में रिलीज हुई मेफिस्टो नामक फिल्म से उन्हें दुनियाभर में पहचान हासिल हुई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था।
  • सत्यजीत रे एक मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक, लेखक, संगीतकार, गीतकार, पटकथा लेखक और चित्रकार भी थे, जिनके नाम पर यह पुरस्कार दिया जाता है।

स्टेशन विकास निगम पर भारतीय रेलवे ने लगाया ताला

  • भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम यानी कि IRSDC, जिसे कि भारतीय रेलवे बोर्ड की तरफ से देशभर में रेलवे स्टेशनों के फिर से विकास के लिए गठित किया गया था, उसे बंद करने का आदेश भारतीय रेलवे बोर्ड की तरफ से दे दिया गया है।
  • भारतीय रेलवे की तरफ से इससे पहले बीते 7 सितंबर को भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन यानी कि IROAF को भी बंद करने की घोषणा की गई थी।
  • वित्त मंत्रालय की तरफ से मिली सिफारिशों को लागू करते हुए भारतीय रेलवे बोर्ड की तरफ से यह कदम उठाया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जो रिपोर्ट दी गई थी, उसमें यह सुझाव दिया गया था कि सरकार निकायों को बंद करे या फिर अलग-अलग मंत्रालयों के अधीन कई संगठनों का विलय कर दे, ताकि वे युक्तिसंगत बन जाएं।
  • 12 अप्रैल, 2012 को भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम का गठन किया गया था। मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के नए सिरे से विकास के लिए जो बोली की प्रक्रिया चली थी, उसमें भी आईआरएसडीसी ने भाग लिया था।

नासा की दूरबीनों ने की रंगीन बुलबुले में एक सुपरनोवा के अवशेषों की खोज

  • ब्रह्मांड के अवशेषों का विकास किस तरीके से हुआ है, इस पर नई रोशनी डालने का काम नासा की दूरबीनों ने हाल ही में किया है, क्योंकि इनके द्वारा हजारों वर्ष पूर्व के एक तारकीय विस्फोट के रंगीन विस्फोट को पकड़ लिया गया है।
  • प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन तारों के अवशेषों को नासा के चंद्र एक्स-रे वैद्यशाला के साथ अन्य दूरबीनों से कैप्चर किया गया है, उसका औपचारिक नाम G344.7-0.1 है।
  • पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 19 हजार 600 प्रकाश वर्ष की है और अनुमान लगाया गया है कि यह 3000 से 6000 साल पुराना हो सकता है।
  • अवलोकन में यह पाया गया है कि विस्फोट के बाद शुरुआत में बाहर की ओर मलबा फैल जाता है और इसके आसपास मौजूद गैस इसे रोकने की कोशिश करते हैं, जिस वजह से इसके फैलाव की गति मंद पड़ जाती है। इस तरीके से एक रिवर्स शॉक वेव बन जाता है और विस्फोट के केंद्र की ओर यह वेव अपने रास्ते में आसपास के मलबों को गर्म करते हुए लौट जाती है।

WMO की रिपोर्ट में अफ्रीका के दुर्लभ ग्लेशियर जल्द लुप्त होने की चेतावनी

  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन यानी कि WMO और अन्य एजेंसियों की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि धरती पर जलवायु में हो रहे बदलाव की वजह से अफ्रीका के बड़े ही दुर्लभ ग्लेशियर अगले दो दशकों के दौरान लुप्त हो जाएंगे।
  • गौरतलब है कि आगामी 31 अक्टूबर से स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है और इसके ठीक पहले यह रिपोर्ट सामने आई है।
  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ग्लोबल वार्मिंग में अफ्रीका की भूमिका सबसे कम है, लेकिन इसकी वजह से सबसे ज्यादा कुप्रभावित यही महाद्वीप होने वाला है।

डोनाल्ड ट्रंप लॉन्च करेंगे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

  • TRUTH Social के नाम से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना खुद का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा बीते 20 अक्टूबर को की है।
  • उनके मुताबिक आगामी नवंबर में इसके बीटा संस्करण को यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
  • एप्पल के ऐप स्टोर पर प्रीऑर्डर के लिए डोनाल्ड ट्रंप का यह ऐप उपलब्ध भी हो चुका है।
  • डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के बाद व्हाइट हाउस पर अपने समर्थकों से इकट्ठा होने की अपील किए जाने के बाद फेसबुक और ट्विटर द्वारा हमेशा के लिए उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था।
  • ट्रंप द्वारा लांच किया जा रहा TRUTH Social ट्विटर की तरह काम करेगा, जहां पर फोटो और वीडियो शेयर करने की भी सुविधा मौजूद होगी।
  • ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास इस ऐप का मालिकाना हक रहेगा।

भारतीय प्रोजेक्ट को मिला ईको ऑस्कर अवॉर्ड

  • कृषि अपशिष्ट को ईंधन में पुनर्चक्रित करने वाले एक भारतीय प्रोजेक्ट ताकाचर इनोवेशन को ईको ऑस्कर अवार्ड मिला है, जो कि प्रिंस विलियम का उद्घाटन अर्थशार्ट पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है।
  • धरती को बचाने की दिशा में जिन लोगों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, उन्हें ईको ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
  • वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे जलवायु संकट को देखते हुए इस मामले में इन्नोवेटिव तरीके से मदद प्रदान करने को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।
  • पर्यावरण को मदद पहुंचाने वाली 5 परियोजनाओं को हर साल यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • यह पुरस्कार रॉयल फाउंडेशन देती है और लंदन में इसका मुख्यालय स्थित है।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • विश्व सांख्यिकी दिवस: 20 अक्टूबर – फरवरी 2010 में संयुक्त राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग द्वारा अपने 41वें सत्र में 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे कि महासभा ने 3 जून, 2010 को अपना लिया था।
  • विश्व आयोडीन अल्पता दिवस: 21 अक्टूबर – शरीर में आयोडीन की कमी से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
  • इंटरनेशनल स्टटरिंग अवेयरनेस डे: 22 अक्टूबर – इसे अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है, जिसका उद्देश्य दुनिया के उन लाखों लोगों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है, जो बोलते वक्त हकलाने की समस्या का सामना कर रहे हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ का स्थापना दिवस: 24 अक्टूबर – संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 24 अक्टूबर, 1945 को हुई थी।
  • विश्व पोलियो दिवस: 24 अक्टूबर – अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है।

नॉलेज बूस्टर

  • आरबीआई ने हाल ही में किन दो बैंकों पर लगाया है जुर्माना? – वेस्टर्न यूनियन और पेटीएम पेमेंट्स बैंक
  • बीते दिनों किस देश में नागरिक शासन की मांग को लेकर हजारों लोगों ने निकाली रैली? – सूडान
  • गोवा में आयोजित होने जा रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहली बार कौन लेने वाले हैं भाग? – OTT प्लेयर्स
  • FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान के साथ अब किस नए देश का नाम भी जुड़ गया है? – तुर्की
  • दुबई के साथ हाल ही में औद्योगिक पार्क और रियल एस्टेट विकास के लिए समझौता भारत की किस राज्य सरकार ने किया है? – जम्मू सरकार
  • आयुध निदेशालय के प्रथम महानिदेशक के रूप में किन्होंने कार्यभार संभाला है? – ई. आर. शेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.