Open Naukri

स्किल इंडिया क्या है ?

15 जुलाई 2015 को Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) के द्वारा “स्किल इंडिया” मुहिम की शुरुआत की गई। इस मुहिम का लक्ष्य देश के युवाओं के कौशल वर्धन के लिए अवसर पैदा करना, ऐसे क्षेत्रो को बढ़ावा देना जिसके लिए जरुरी कौशल को सालों से विकसित किया जा रहा था और ऐसे और नए क्षेत्रों का विकास करना है। ऐसा अनुमान किया गया है की इस मुहिमके तहत 2020 तक, देश के 5000 लाख युवाओं को प्रशिक्षण और कौशल विकास का अवसर दिया जायेगा। यह मुहिम देश के हर शहर और हर गाँव में चलाईगई है। इस मुहिमको सफल बनने के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई गई है।

स्किल इंडिया की विशेषताएँ :

स्किल इंडियामें की गयी पहल:

पहले की योजना में सिर्फ परंपरागत व्यवसायों पर ध्यान दिया गया था। परंतु इस योजना में हर प्रकार के व्यवसायों को तरज्जू दिया गया है। भारत देश, जहां छोटी उम्र के लोग जो की काम व्यवसाय या नौकरी कर सकते है, बहुत ज्यादा है। अगर सही प्रशिक्षण दिया जाए और सही राह दिखाई जाए तो यह लोग देश की सबसे बड़ी संपत्ति साबित हो सकते है। “स्किल इंडिया” इस दिशा में लिया गया बहुत बड़ा कदम है।