Open Naukri

ओएनजीसी ने निकाली विभिन्न पदों के लिए भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) को फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की ओर से 335वें स्थान पर रखा गया है। ओएनजीसी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। जो भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। ओएनजीसी का काम देश के कई हिस्सों में चलता है। ऐसे में ओएनजीसी द्वारा समय- समय पर विभिन्न पदों के लिए भर्तियों निकलती ही रहती हैं। फिलहाल ओएनजीसी की ओर से मेडिकल और लीगल क्षेत्र से संबंधित कुछ पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पदों के नाम

  1. फील्ड ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी
  1. पार्ट टाइम जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
  2. फील्ड चिकित्सा अधिकारी
  3. सहायक कानूनी सलाहकार

फील्ड ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी

पदों की संख्या- 2

नौकरी की जगह- बोकारो, झारखंड

योग्यता- MBBS

अनुभव- 2 से 5 साल

वेतन- 75, 000 प्रति माह

इंटरव्यू की तारीख- 21 जून 2018

इंटरव्यू का स्थान और समय- ONGC, CBM Asset, HSCL Building, 2 nd Floor, Naya More, Bokaro Steel City, Bokaro – 827 001 , 09.30 A.M- 12.00 PM

आवेदक का शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, सामुदायिक प्रमाण पत्र आदि की कॉपी के साथ पहुंचना अनिवार्य होता है।

कॉन्ट्रैक्ट की तारीख- 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2020 तक

पार्ट टाइम जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर

पदों की संख्या- 1

नौकरी का स्थान- भुवनेश्वर

शैक्षणिक योग्यता- MBBS

अनुभव- 0- 5 साल

वेतन- 41 हजार प्रति माह

इंटरव्यू की तारीख- 24 जून 2018

इंटरव्यू का स्थान और समय- ONGC, Bhubaneswar Office, Block-1, Second Floor, BMC Bhawani Office Complex, Saheed Nagar Bhubaneswar – 751007, Odisha,    09.30 A.M- 12.00 PM

कॉन्ट्रैक्ट की तारीख- 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2020 तक

उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा वैध मेडिकल की डिग्री होना अनिवार्य है। जिसे साक्षात्कार में साथ लाना जरूरी होता है।

फील्ड चिकित्सा अधिकारी

पदों की संख्या- 4

नौकरी का स्थान- जैसलमेर

शैक्षणिक योग्यता- MBBS और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का वैध पंजीकरण

अनुभव- 2 से 5 साल

वेतन- 75,000 प्रतिमाह

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 27 जून 2018