प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0)

1976
Pradhman Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0


भारत में, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या पाई जाती है जिसकी मूल वजह हैं कि, हमारे युवाओ व लोगो में, कौशल की कमी जिसकी वजह से वे रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते हैं और ना ही अपना स्व-रोजगार स्थापित कर पाते है। उनकी इसी समस्या को दुर करने के लिए भारत कि, केंद्र सरकार ने, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के पहले दो चरणो के बाद 15 जनवरी, 2021 को इस योजना के तीसरे चरण अर्थात् Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 को कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय के महेंद्र नाथ पांडेय द्धारा जारी कर दिया हैं।

भरात की केंद्र सरकार ने, सम्पूर्ण भारत के कौशल विकास व प्रशिक्षण के लिए देश के कुल 600 अलग-अलग जिलो में, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण अर्थात् PMKVY Version 3.0 को लांच कर दिया है और इसका सफल संचालन हो सके इसके लिए कुल 948.90 करोड़ रुपयो का पैकेज जारी किया गया है। पी.एम कौशल विकास योजना 3.0 के तहत अलग-अलग कौशलो को प्रशिक्षण हमारे युवाओ को व बेरोजगार लोगो को मुफ्त में, प्रदान किया जायेगा जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही साथ अपना स्व-रोजगार भी स्थापित करके अपना व अपनो का विकास कर सकें।

किन बिंदुओ पर होगी नजर

  • PMKVY Version 3.0 हुआ लांच
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 – Key Features
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 का मौलिक लक्ष्य क्या है?
  • What is Pradhman Mantri Kaushal Vikas Yojana – Documents and Eligibility
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 – Online Apply

PMKVY Version 3.0 हुआ लांच

देश के युवाओ का कौशल-विकास करने के लक्ष्य से संचालित Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अलग-अलग चरण जैसे कि – 1.0 व 2.0 के बाद अब राज्य के कुल 600 जिलो का कौशल-सशक्तिकरण करने के लिए Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 अर्थात् PMKVY Version 3.0 को 15 जनवरी, 2021 को आधिकारीक तौर पर दिया गया है जिसका प्रयोजन ’’ कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय ( MSDE ) द्धारा किया गया है।

हम, अपने पाठको व युवाओ को बताना चाहते हैं कि, PMKVY Version 3.0 का पूरा ध्यान कोरोना कौशल-विकास पर रहेगा जो कि, केंद्र सरकार की अनेको व अलग-अलग फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है जिसके तहत सभी युवाओ व योग्य बेरोजगारो का कौशल विकास करके उनके बेहतर भविष्य का निर्माण किया जायेगा।

Pradhman Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 – Key Features

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का ये तीसरा चरण अर्थात् PMKVY Version 3.0 कई सूरतो में, पहले दोनो चरणो से खास होने वाला हैं जिसके सभी Key Features इस प्रकार से हैं –

  1. सम्पूर्ण भारत के कुल 600 जिलो में, एक साथ कौशल विकास और युवा विकास के लिए PMKVY Version 3.0 को जारी कर दिया गया है,
  2. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 के तहत साल 2020-21 के दौरान कुल 8,00,000 लोगो का कौशल-प्रशिक्षण व कौशल-विकास किया जायेगा,
  3. योजना का संचालन सफलतापूर्वक और सुगमतापूर्वक हो सकें इसके लिए कुल 948.90 करोड़ रुपयो का खर्च किया जायेगा,
  4. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 के तहत आप अलग-अलग अवधियो के लिए कर सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन जैसे कि- हमारे युवा PMKVY Version 3.0 के तहत 3 महिने वाले कोर्स, 6 महिने वाले कोर्स और 1 साल वाले कोर्सो को कर सकते है जिससे उनका कौशल-प्रशिक्षण सतत तौर पर पूर्ण होगा,
  5. PMKVY Version 3.0 को पहले से प्रभावी बनाने के लिए हमारे सभी युवाओ को जिन्होंने अपना कोर्स पूरा कर लिया हैं उन्हें प्रमाण पत्र अर्थात् सर्टिफिकेट प्रदान जायेगा जो कि, पूरे भारत मे, मान्य होगा और हमारे युवाओ को रोजगार दिलाने में, कारगर साबित होगा आदि।

उपरोक्त सभी बिंदु, इस योजना के बेहद कल्याणकारी व लाभकारी चरित्र को उजागर करते हैं जिससे हमारे युवाओ का सतत व सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 का मौलिक लक्ष्य क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के सभी मौलिक लक्ष्यो की एक सूचीबद्ध सूची इस प्रकार से है-

  1. देश के सभी युवाओ व बेरोजगारी की मार झेल रहे भारतवासियो का कौशल-विकास करना,
  2. जो युवा कक्षा 10वीं व 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते और बेरोजगारी की समस्या का सामना करते हैं उनका कौशल-विकास करना ताकि वे कोई रोजगार कर सकें या फिर अपना कोई स्व-रोजगार स्थापित कर सकें,
  3. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 के तहत उन पाठ्यक्रमो का प्रशिक्षण व शिक्षण बिलकुल मुफ्त प्रदान किया जायेगा जिसकी मदद से हमारे युवाओ को कौशल प्रदान करके उनका रोजगार सशक्तिकरण किया जा सकें,
  4. योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए विशेष तौर पर ये तय किया गया हैं कि, योजना के तहत अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओ को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ही रोजगार प्रदान किया जायेगा,
  5. भारत के सभी सामाजिक और आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारो के युवाओ का मुफ्त कौशल-विकास करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना आदि।

भारत सरकार अपनी कल्याणकारी योजना अर्थात् Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 के तहत उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो को प्राप्त करने का प्रयास करेगी ताकि एक कौशल-युक्त भारत का निर्माण किया जा सकें।

What is Pradhman Mantri Kaushal Vikas Yojana – Documents and Eligibility

भारत के सभी युवाओ को Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 मे, आवेदन करने के लिए कुछ मूलभुत दस्तावेजो व पात्रताओ की पूर्ति करनी होगी जिसकी सूची इस प्रकार से हैं-

Documents

  1. आधार कार्ड,
  2. पहचान पत्र,
  3. मतदान पत्र,
  4. बैंक अकाउंट का पासबुक और
  5. चालू मोबाइल नंबर के साथ-साथ ताजा तस्वीर आदि।

Eligibility

  1. आवेदक, भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  2. युवा व आवेदक, बेरोजगार होने चाहिए,
  3. हमारे आवेदको व युवाओ को मूलभुत अंग्रेजी व हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए और
  4. युवा व आवेदक कम से कम कक्षा 10वीं व 12 वीं पास होने चाहिए आदि।

इन सभी बताये गये पात्रता व दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे युवा इस Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 मे, आवेदन करके अपना कौशल सशक्तिकरण कर सकते हैं और नये जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।

Pradhman Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 – Online Apply

हमारे सभी युवा और बेरोजगारी की मार झेल रही भारतीय जनता अपना कौशल-विकास करने लिए Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 में, ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. हमारे युवाओ को सबसे पहले Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 के अंतर्गत जारी ऑफिशियल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जिसके लिए आप इस लिंक – http://pmkvyofficial.org/ पर क्लिक करना होगा,
  2. ऊपर बताये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का होम-पेज खुलेगा –
  • अब आपको होम-पेज के किनारे पर ’’ Quick Links ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे  जो कि, इस प्रकार से होंगे –
  • आपको ’’ स्किल इंडिया ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा –
  • यहां पर आपको ’’ Register As a Candidate ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
  • हमारे युवाओ को ’’ रजिस्टर नाउ ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद योजना के तहत जारी पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
  • आपको इस पंजीकरण फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • सभी जानकारीयो को दस्तावेजो के अनुसार ही दर्ज करना होगा,
  • उसके बाद आपको इसे ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा,
  • इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पोर्टल में, लॉगिन करने के लिए लॉगिन आई.डी व पासवर्ड भेजा जायेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा आदिष

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी युवा व बेरोजगारी की मार झेल रहे भारतवासी इस Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 मे, अपना पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और योजना के तहत अपना कौशल-विकास करके एक नई शुरुआत कर सकते हैं।

PMKVY Version 3.0 – अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें

हमारे जो युवा व बेरोजार लोग Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर योजना से संबंधित अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो बेझिझक इन सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. विद्यार्थियो के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर – 8800055555,
  2. स्मार्ट हेल्पलाइन नंबर – 1800 1239 626 और
  3. NSDC TP हेल्पलाइन नंबर – 1800 1239 626 आदि।

ऊपर बताये गये सभी सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके आप योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो उसका समाधान भी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

देश के युवाओ का रोजगार विकास व सशक्तिकरण हो इसके लिए भारत सरकार ने, अपनी महत्वाकांक्षी योजना अर्थात् Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के तीसरे चरण अर्थात् 3.0 को 15 जनवरी, 2021 को जारी कर दिया गया हैं जिसके तहत देश के कुल 600 अलग-अलग जिलो में, युवाओ व बेरोजगार को कौशल-विकास व सशक्तिकरण किया जायेगा।

योजना के अंतर्गत हमारे युवाओ व बेरोजगार को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अफने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही हमारे इस लेख का भी मूल लक्ष्य हैं।

प्रश्नावली

सवाल 1– प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के पहले कितने चरण जारी किये जा चुके हैं?

जबाव – 2 चरण अर्थात् प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 1.0 व 2.0 आदि।

सवाल 2– Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 कब और किसके द्धारा जारी किया गया?

जबाव – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 को 15 जनवरी, 2021 को कौशल विकास उद्यमिता मंत्रलाय के महेंद्र नाथ पांडेय द्धारा जारी किया गया।

सवाल 3– पी.एम.के.वी.वाई 3.0 के लिए कुल कितने रुपयो की राशि जारी की गई हैं?

जबाव – 948.90 करोड़ रुपयो की राशि जारी की गई है।

सवाल 4– प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण अर्थात् 3.0 को देश के कितने राज्यो में, लागू किया गया हैं?

जबाव – देश के कुल 600 जिलो में।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.