Open Naukri

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के इम्प्रूवमेंट परीक्षा फॉर्म के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

12वीं के अंको के आधार पर ही छात्रों को विभिन्न उच्चस्तरीय संस्थाओं में प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में अगर
छात्रों के अंक 12वीं में कम हो जाते है तो उन्हें आईआईटी, एनआईटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए
होने वाली JEE परीक्षा में बैठने की अनुमति नही मिल पाती है।

जैसा कि हम सभी जानते है कि सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंक पाने के लिए विद्यार्थी साल भर कड़ी मेहनत करते
है। लेकिन इसके बावजूद कई बार ऐसा देखा गया है कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत के बाद भी परीक्षा में अच्छे अंक
पाने से वंचित रह जाते है। जिसकी वज़ह से इन छात्रों को किसी कॉलेज में प्रवेश लेने से लेकर अन्य समस्याओं
का भी सामना करना पड़ता है।

ऐसे में वो विद्यार्थी जो कि 12वीं की परीक्षा तो पास कर गए है लेकिन उनके किसी विषय मे अंक कम आये है
तो वो इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरकर अपने प्राप्तांक में सुधार ला सकते है। सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को “इम्प्रूवमेंट परीक्षा फॉर्म”
भरकर अपने परीक्षा के अंक में सुधार लाने का एक मौका बोर्ड द्वारा दिया जाता है।

आज के इस लेख में हम आपको सीबीएसई के इम्प्रूवमेंट फॉर्म से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं देने वाले है।

ऐसे करे इम्प्रूवमेंट फॉर्म के लिए आवेदन

सीबीएसई बोर्ड के इम्प्रूवमेंट फॉर्म को परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से इस फॉर्म को भरने के लिए आपको ये चरण पूरे करने होंगे-
1. सबसे पहले तो आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए
यहाँ क्लिक करें- http://cbse.nic.in
2. इसके बाद वेबसाइट पर जाकर आप सबसे पहले अपने परीक्षा के अनुक्रमांक को डालें।
3. अपना अनुक्रमांक डालने के बाद दूसरे बॉक्स में अपने विद्यालय के पाँच अंको वाले क्रमांक को डालें। यदि आप
अपने विद्यालय का क्रमांक नही जानते है तो आप इस बॉक्स में 99999 लिख सकते है।
3. इसके बाद आपको अपने परीक्षा केंद्र के क्रमांक को डालना होगा। आपके परीक्षा केंद्र का क्रमांक आपके प्रवेश पत्र
में अंकित है।
4.इसके बाद आप वहाँ पर लिखे “Proceed” पर क्लिक करें। यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको अन्य विवरण भी
देना होगा।
5. पूर्ण विवरण भरने के बाद आपको सीबीएसई द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को आप
ऑनलाइन या फिर बैंक के चालान के माध्यम से जमा कर सकते है।
6.शुल्क जमा करते ही आपको इम्प्रूवमेंट फॉर्म का एप्लिकेशन नम्बर और अनुक्रमांक मिल जाएगा।

कौन भर सकता है इम्प्रूवमेंट फॉर्म

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए इस इम्प्रूवमेंट फॉर्म को सिर्फ़ वही विद्यार्थी भर सकते है जो कि सीबीएसई द्वारा संचालित 10वीं या 12वीं की परीक्षा को पास कर चुके हो लेकिन इस परीक्षा में उनके अंक कम आये हो।सीबीएसई में उत्तीर्ण हुए वही छात्र इस फॉर्म को भर सकते है जिनके इस परीक्षा में 75 प्रतिशत से कम अंक हो। इसके साथ ही इस फॉर्म को एक वर्ष पूर्व उत्तीर्ण हुए छात्र भी भर सकते है। जैसे कि जिन परीक्षार्थियों ने साल 2017 में भी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो वो भी इस फॉर्म को भर सकते है।

1.सीबीएसई में उत्तीर्ण हुए वही छात्र इस फॉर्म को भर सकते है जिनके इस परीक्षा में 75 प्रतिशत से कम अंक हो।

2. कोई भी छात्र इस इम्प्रूवमेंट फॉर्म को एक या एक से अधिक विषय के लिए भर सकता है।

3. सीबीएसई किसी भी छात्र को इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरने का बस एक ही मौका देती है।

परीक्षा की प्रक्रिया

इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरने वाले सभी विद्यार्थियों को संबंधित विषय की परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा को देने के बाद यदि आपके अंक में कोई सुधार होता है तो आपके इस अंक को आपके अंकपत्र में दर्शा दिया जाएगा। CBSE इस परीक्षा के लिए कोई नया अंकपत्र ज़ारी नही करती है। इस इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम परीक्षा के कुछ दिनों बाद ही बोर्ड की वेबसाइट पर ज़ारी कर दिया जाता है।

सीबीएसई इम्प्रूवमेंट फॉर्म 2018 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं

1. साल 2018 का इम्प्रूवमेंट फॉर्म वो सभी विद्यार्थी भर सकते है जिनके अंक 2018 की परीक्षा या 2017 की
परीक्षा के किसी विषय मे 75 प्रतिशत से कम आये हो।

2. इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरने की शुरुआती तिथि– जुलाई के प्रथम सप्ताह से।

3. इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- जुलाई के दूसरा सप्ताह में।

4. कक्षा 10वीं और 12वीं के इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तिथि– जुलाई के तीसरे सप्ताह में।

5. इम्प्रूवमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तिथि– अगस्त 2018 में।