Open Naukri

सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, MP TET २०१८ के लिए व्यापम ने निकाली भर्तियां

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्योंकि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) ने माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये आवेदन मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (TET) २०१८ के जरिए आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। २८ सितंबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी शुरुआत हो चुकी है। तो चलिए आवेदन की आखिरी तारीख के साथ- साथ पदों के लिए योग्यता और कुछ जरूरी बातों के बारे में भी जानते हैं।

 

आवेदन करने की आखिरी तारीख– १२ अक्टूबर २०१८

ऑनलाइन फॉर्म में सुधार की अंतिम तारीख– १७ अक्टूबर २०१८

परीक्षा की तारीख– १९ जनवरी २०१९

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख– जनवरी २०१९

 

पदों की कुल संख्या– ५६७० पद

पद का नाम– माध्यमिक स्कूल टीचर

वेतनमान– ३२,८०० रुपए प्रति महीने (महंगाई भत्ता)

 

आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.peb.mp.gov.in/

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2018/Middle_school_Sikshak_Eligibilty_test_2108_rulebook.pdf

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन शुल्क

जनरल- ५०० रुपए

एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी- २५० रुपए

कियोस्क के जरिए आवेदन करने वालों के लिए- ७० रुपए

रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के जरिए आवेदन करने वालों के लिए- ४० रुपए

आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

निष्कर्ष

ये परीक्षा करीब २० शहरों में आयोजित की जाएगी। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से जुड़ी किसी भी भर्ती के बारे में जानने के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।