Open Naukri

लोकसभा चुनाव 2019: एनडीए को मिला जनादेश, मोदी दोबारा बनेंगे पीएम

भारत, जिसे कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है, वहां गत 19 मई को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव, 2019 का पटाक्षेप तो हो गया, मगर 23 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद भारत ने दुनिया को एक बार फिर से दिखा दिया कि कभी विश्वगुरु कहे जाने वाले इस देश के लोकतंत्र में ताकत जनता के ही हाथों में है और जनता ही मालिक है। चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी कि एनडीए को ही स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है, जिससे यह भी साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी ही भारत के लगातार दूसरी बार अगले पांच वर्षों तक प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। यहां हम आपको लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकती है।

लोकसभा चुनाव परिणाम, 2019

राज्यों के अनुसार नतीजे

नोटः रिपोर्ट तैयार किये जाने तक भी कई सीटों के आधिकारिक नतीजों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से नहीं किया गया था, जिस वजह से सीटों की संख्या में मामूली उलटफेर की संभावना है।

महत्वपूर्ण सीटों का ब्यौरा

अहम हैं ये सवाल

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यह साफ हो गया है कि पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली एनडीए की सरकार दोबारा बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। अब देखना ये है कि क्या नई सरकार देश से पूरी तरह से गरीबी का उन्मूलन करने में कामयाब हो पाती है? क्या नई सरकार सभी बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करा पाती है? एक और अहम सवाल ये भी है कि चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में जो मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की घोषणा की थी, उस दिशा में सरकार आखिर किस तरह से कदम बढ़ाती है?