Open Naukri

भारतीय नौसेना- आर्टिफिशर अपरेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट पदों के लिए करें आवेदन

इंडियन नेवी, जो विश्व की सर्वोत्तम सेवाओं में से एक माना जाता है। ये एक ऐसा करियर ऑप्शन है,जो रोमांच से भरा हुआ है। रोमांच से भरपूर होने की वजह से युवाओं में इसका काफी क्रेज भी है। समय- समय पर इंडियन नेवी विभिन्न पदों के लिए भर्तियां भी निकालता रहता है। ऐसे में अगर आप भी इस रोमांच से भरे करियर में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको भी थोड़ी सी मेहनत तो जरूर करनी होगी। इंडियन नेवी ने हाल ही में चार साल के डिग्री कोर्स के लिए 10+2 बीटेक एंट्री स्कीम  के ऑनलाइन आवेदन निकाला है| भारतीय नौसेना में आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSR) पदों के लिए भर्तियां भी निकाली है। लेकिन याद रहे कि यहां केवल अविवाहित पुरुष ही अप्लाई कर सकते हैं।

पद का नाम- आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) (फरवरी 2019 बैच)

आवेदन शुरू होने की तारीख– 2 जून 2018

आवेदन की आखिरी तारीख– 15 जून 2018

ऑनलाइन एग्जाम की तारीख– अगस्त 2018

उम्र सीमा– 1 फरवरी 1999 और 31 जनवरी 2002 के बीच जन्मे अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं

शैक्षणिक योग्यता– गणित और भौतिकी विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास होनी ज़रूरी है। साथ ही 12वीं में केमेस्ट्री, बायोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस सब्जेक्ट में से एक का होना ज़रूरी है।

पद का नाम- सीनियर सेक्रेंडरी रिक्रूटमेंट (SSR) ( फरवरी 2019 बैच)

आवेदन शुरू होने की तारीख– 2 जून 2018

आवेदन करने की अंतिम तारीख– 15 जून 2018

ऑनलाइन एग्जाम की तारीख– सितम्बर/ अक्टूबर 2018

उम्र सीमा– उम्मीदवार का ज्नम 1 फरवरी 1998 से 31 जनवरी 2002 के बीच होना चाहिए

शैक्षणिक योग्यता– गणित और विज्ञान के साथ 10+2 और इनमें से कोई भी एक सब्जेक्ट होना चाहिए : केमेस्ट्री , बायोलॉजी या फिर कम्प्यूटर

 चयन- प्रक्रिया

इंडियन नेवी में आर्टिफिशर अपरेंटिस और एसएसआर पद की भर्ती कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट यानि पीएफटी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाती है।

ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट-  www.joinindiannavy.gov.in

ऑनलाइन अप्लाई- https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/login

सेलेब्स

AA और SRA पदों के लिए परीक्षा में प्रश्न इन सब्जेक्ट्स से पूछे जाते हैं

  1. साइंस
  2. मैथ्स
  3. जनरल नॉलेज
  4. इंग्लिश

इन सारे विषयों से प्रश्न इंटरमीडिएट लेबल के ही पूछे जाते हैं।

परीक्षा पास करने के मूल मंत्र