Open Naukri

Trilateral Agreement: इतिहास के पन्नों में दर्ज है ‘दिल्ली समझौता’

विश्व इतिहास में भारत विभाजन को याद किया जाता है, 1947 में किया गया ये विभाजन ऐसा विभाजन था,जिसे धर्म के आधार पर किया गया था। इस विभाजन के फलस्वरुप एक मुस्लिम बाहुल्य देश का जन्म भी विश्व के नक़्शे पर हुआ था, जिसे पाकिस्तान के नाम से जानते हैं। इस विभाजन को लेकर आज भी एक सवाल बार-बार उठता ही रहता है कि क्या उद्देश्य था विभाजन का, और जो उद्देश्य था क्या वो पूरा हो गया? इसी सवाल के जवाब की तलाश में साल 1971 में फिर से एक देश का निर्माण होता है, लेकिन इस बार चोट लगी थी पाकिस्तान को और निर्माण हुआ था बांग्लादेश का, लेकिन इस निर्माण और चोट में भारत की भूमिका काफी अहम थी।

साल 1971 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ, जिस युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई और पूर्वी पाकिस्तान कटकर नया देश बांग्लादेश बना, इसके बाद समझौतों के दौर की शुरुआत होती है, पहला समझौता विवादों को खत्म करने के लिए 2 जुलाई 1973 को किया जाता है जिसे शिमला समझौता के रूप में याद किया जाता है।

इस लेख की प्रमुख बातें-

इसके बाद साल 1973 आता है, इसी साल भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक Trilateral Agreement साइन होता है, आज हम इस लेख में इसी एग्रीमेंट के ऊपर बात करेंगे जिसे दिल्ली समझौता भी कहा जाता है।

क्या है दिल्ली समझौता (1973) Trilateral Agreement?

दिल्ली समझौता एक ऐसा एग्रीमेंट है जो तीन देशों के बीच साइन हुआ था, इसलिए इस एग्रीमेंट को Trilateral Agreement भी कहा जाता है, दिल्ली समझौता 28 अगस्त 1973 में भारत, पकिस्तान और बांग्लादेश के बीच साइन हुआ था। जिसकी पुष्टि भारत और पाकिस्तान की सरकार ने की थी।

इस समझौते के तहत प्रिजनर ऑफ़ वॉर (pow) जो तीनों देशों में थे, यानी 1971 के युद्ध में जो लोग बंदी बना लिए गये थे, उन्हें आज़ाद करना था। इस समझौते की खास बात ये थी कि तीनों देश ने जितने भी लोगों को बंदी बनाया हुआ था, साल 1971 के युद्ध से, उन्हें तत्काल प्रभाव से दूसरे देश को लौटाना था।

भारत-पाकिस्तान युद्ध (1971) के मुख्य बिंदु –

दिल्ली समझौते को हमने ऊपर समझा लेकिन इस किस्से की जड़ तक जाने के लिए हमें थोड़ा सा पीछे भी जाना होगा, ज्यादा पीछे नहीं बस दो साल, साल 1971 में जब भारत-पाकिस्तान (India pakistan 1971)का युद्ध हुआ था।

बात कुछ ऐसी थी कि 1947 में जब भारत का विभाजन हुआ था, और एक नया मुस्लिम बाहुल्य देश बना था, जिसका नाम पकिस्तान है, उस समय सिरिल रैडक्लिफ ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बाटा था, एक था पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा और एक था पश्चिमी पकिस्तान का हिस्सा, पश्चिमी पकिस्तान में उर्दू बोली जाती थी और पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली, इसके कारण पूरी सियासत भी पश्चिमी पाकिस्तान के पास ही थी।

शेख मुजीबुर रहमान का संघर्ष-

अब यहां पर शेख मुजीबुर रहमान का संघर्ष भी याद करना चाहिए, जो उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान में शुरू किया था। इसके लिए पाकिस्तानी हुकूमत ने उनके खिलाफ देश द्रोह का केस भी चलाया था। लेकिन पाकिस्तानी सरकार की ये चाल उल्टी पड़ गई थी, और शेख पूर्वी पकिस्तान के हीरो बनकर उभरे थे।

पाकिस्तान ने की थी युद्ध की शुरुआत-

जब भारतीय सेना पूर्वी पाकिस्तान की सीमा पर नजर रखने लगी तो फिर पश्चिमी पकिस्तान में ये आवाज उठने लगी कि भारत के साथ युद्ध की शुरुआत की जानी चाहिए, उस दौर में पाकिस्तान के राष्ट्रपति याह्या खान हुआ करता था, 23 नवंबर, 1971 को पाकिस्तान सेना को युद्ध की तैयारी करने के आदेश भी दिए थे।

Trilateral Agreement के फैक्ट्स-

एक नजर में भारत-पाकिस्तान के कुछ प्रमुख समझौते-

1971 के युद्ध के बाद भारत सरकार ने उठाया था ये कदम-

इस पूरे लेख में आपने 1971 के युद्ध से 1973 के दिल्ली समझौते तक के फैक्ट्स को पढ़ा है, इसी लिस्ट में हम एक भूल को भूल रहे थे, अब उस भूल को भी याद कर लेते हैं। साल 1971 में जब युद्ध हुआ था तो भारतीय सेना लाहौर तक पहुंच गई थी, उस समय भी हम चाहते तो 1947 और 1965 की राजनीतिक भूल को सुधार सकते थे, लेकिन भारतीय सरकार ने उदार दिल दिखाते हुए बिना अपना कश्मीर लिए 90,000 पाकिस्तानी बंदी सैनिको को छोड़ दिया था।

सारांश

भारत विभाजन को आज 7 दशक से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है, पाकिस्तान एक नेचुरल देश नहीं है, ये बनाया गया मुल्क है, इसलिए आज ये पूरे विश्व के लिए आतंकवाद का गढ़ बन चुका है, इसके आतंकवाद से हर बार दो-दो हाँथ भारत को ही करना पड़ता, इन 7 दशकों में पता नहीं कितनी बार भारतीय सरकार ने कूटनीति रणनीति के तहत संबंध सुधारने की कोशिश की है, लेकिन नतीजा क्या हुआ है? आज भी कश्मीर मुद्दा वहीं खड़ा है, जहां 75 साल पहले था।

Trilateral Agreement कहें या दिल्ली समझौता ये ट्रीटी भी भारतीय इतिहास में दर्ज हो चुकी है, इस ट्रीटी में तीन देश शामिल हुए थे, इन तीनों देश में से जिसने ट्रीटी का उलंघन किया था वो देश भी पाकिस्तान ही था, इसके पीछे का कारण ये है, कि सियासत तो बस नाम की है पाकिस्तान में, उस देश को वहां का प्रधानमंत्री नहीं बल्कि वहां की आर्मी कंट्रोल करती है, और वहां की आर्मी में आतंकवाद का कितना प्रभाव है, ये बात तो दुनिया जानती है।

आज के दौर और सियासत को देखते हुए भारत के लिए एक प्रमुख बात है जिस पर ध्यान देना चाहिए, वो ये है कि हमें अपनी सुरक्षा के प्रति कत्तई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।