Open Naukri

बिहार में साइंस और कॉमर्स से स्नातक किए युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द करें अप्लाई

बिहार सरकार ने राज्य के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले युवाओं को एक बार फिर मौका दिया है सरकारी नौकरी पाने का। जी हां, क्योंकि बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकाली है। विभाग ने टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट 2018 के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख– २७ सितंबर २०१८

पदों का कुल संख्या– ४१९२

टेक्निकल असिस्टेंट– २०९६

अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट– २०९६

उम्र सीमा

शैक्षणिक योग्यता

वेतनमान

टेक्निकल असिस्टेंट- २७००० रुपए प्रति महीने

अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट- २०००० रुपए प्रति महीने

आधिकारिक वेबसाइटwww.biharprd.bih.nic.in

इन पदों से जुड़ी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें- http://biharprd.bih.nic.in/Recruitment/JE-Accountant/Recruitment%20of%20Accountant-cum-IT%20Assistant%20and%20JE.pdf

Bihar PRD Recruitment 2018, आवेदन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

चयन प्रक्रिया

इन बातों का भी रखें ध्यान

निष्कर्ष

बिहार के पंचायती राज विभाग की ओर से निकाली गई ये सारी भर्तियां मुख्‍यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्‍चय योजना के तहत की जा रही है। इसके अलावा इस अधिसूचना के जरिए मुख्‍यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्‍कीकरण निश्‍चय योजना के तहत भी भर्तियां होंगी। इस पदों के लिए निकाली गई भर्तियों से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।