Open Naukri

BSPHCL ने निकाली वैकेंसी, ०८ अक्टूबर है ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) मैट्रिक पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका ले कर आया है। बीएसपीएचसीएल ने कई पदों पर वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी कि है। इस अधिसूचना के तहत असिस्टेंट ऑपरेटर, स्विच बोर्ड ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन और टेक्निशियन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। हालांकि इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अब भी आपके पास वक्त है इन पदों पर आवेदन करने के लिए। जी हां, अगर आप इन पदों के लिए मांगे जाने वाली योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आप भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख– १८ सितम्बर २०१८

आवेदन की अंतिम तारीख– ०८ अक्टूबर २०१८

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख– ०८ अक्टूबर २०१८

गलती सुधारने की तारीख– ०९-१० अक्टूबर २०१८

परीक्षा की तारीख– अक्टूबर २०१८

पदों की कुल संख्या– २०५०

असिस्टेंट ऑपरेटर– ३००

स्विच बोर्ड ऑपरेटर ।।– १०००

जूनियर लाइनमैन– ५००

टेक्निशियन ग्रेड IV– २५०

उम्र सीमा

एससी/एसटी- न्यूनतम १८ और अधिकतम ४२ साल

ईबीसी/बीसी/महिलाएं- न्यूनतम १८ और अधिकतम ४० साल

शैक्षणिक योग्यताएं

आवेदन शुल्क

जनरल/बीसी/इबीसी/अन्य राज्य- १००० रुपए

एससी/एसटी/पीएच(बिहार निवास)- २५० रुपए

चयन प्रक्रिया

जनरल- ४० प्रतिशत

बीसी- ३६.५ प्रतिशत

ईबीसी- ३४ प्रतिशत

एसटी/एससी/महिलाएं- ३२ प्रतिशत

आवेदन के वक्त इन चीजों पर ध्यान जरूर दें

ऑफिशियल वेबसाइटhttp://bsphcl.bih.nic.in/

BSPHCL ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करेंhttps://bsphcllegsup.online-ap1.com/index_controller_BSPHCL/register#no-back-button

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करेंhttp://bsphcl.bih.nic.in/Docs/CN/CN-02-17-09-2018.pdf

कैसे करें आवेदन

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) में समय- समय पर कई पदों के लिए भर्तियां निकलती रहती हैं। अगर आपको भी इससे जुड़ी भर्तियों की जानकारी चाहिए तो BSPHCL की ऑफिसियल वेबसाइट ज़रूर चेक करें।