Open Naukri

NDA एग्ज़ाम पास करने के टिप्स

अगर आप भारतीय फ़ौज, नौसेना या वायु सेना का हिस्सा बनना चाहते है तो NDA एक्जाम आपके लिए एक सुनहरा मौक़ा है । यह एक्जाम हर साल दो बार (अप्रैल और अगस्त में) ली जाती है। फ़ौज में शामिल होने के लिए कोई भी HSC पास व्यक्ति और नौसेना और वायु सेना के लिए गणित एवं भौतिक विज्ञान के साथ HSC पास किया हो ऐसी व्यक्ति इस एक्जाम में भाग ले सकती है। ध्यान में रखने लायक बात यह है की NDA एक्जाम में भाग लेने के लिए आपका अविवाहित होना जरुरी है। NDA की परीक्षा के दो चरण है। पहला चरण है UPSC द्वारा ली जाने वाली लिखित परीक्षा और दूसरा चरण है SSB द्वारा ली जाने वाली बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व की परीक्षा। इस एक्जाम को सफलता पूर्वक पास करने के लिए यह जरुरी है की आप इसकी तैयारी 10 वीं कक्षा से ही शुरू कर दे। इस परीक्षा को पास करना कठिन है। अगर आप परीक्षा की तैयारी सही तरीके से करे तो अवश्य इसे पास कर सकते है। हमारे पास NDA एक्जाम में काम आने वाली कुछ टिप्स है जो आपको जरूर उपयोगी साबित होगी।

NDA एक्जाम को पास करने के टिप्स: