इंडियन नेवी से इंजीनियरिंग करने का मौका, करें 10+2 बीटेक एंट्री स्कीम के लिए आवेदन

5636
Indian Navy-B.Tech Entry

इंडियन नेवी भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है। ये हमारे देश को समुद्रमार्ग और जलमार्ग से होने वाले आक्रमणों से बचाती है। गहरे समंदर में उफान मारते लहरों के बीच देशभक्ति के जज्बे के साथ आप भी इंडियन नेवी में अपना करियर बना सकते हैं। भारतीय नौसेना युवाओं को बहुत ही आकर्षक और प्रतिष्ठित करियर बनाने का अवसर प्रदान करती है। भारतीय नौसेना में इंटरमीडिएट के बाद अविवाहित पुरुषों के लिए बहुत से पदों की भर्तियां निकलती ही रहती है। ऐसे में आप भी ये मौका हाथ से जाने ना दें, क्योंकि इंडियन नेवी ने 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार साल के डिग्री कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाला है।

आवेदन शुरू होने की तारीख– 2 जून 2018

आवेदन करने की अंतिम तारीख– 21 जून 2018

उम्र सीमा– उम्मीदवार की जन्म तिथि 2 जुलाई 1999 से 1 जनवरी 2002 के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

  • 10+2 या इसके समकक्ष किसी भी बोर्ड की परीक्षा में फिजिक्स,केमेस्ट्री और गणित में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए और अंग्रेजी में कम से कम 50% होना चाहिए।
  • आवेदक को JEE MAIN 2018 प्रवेश परीक्षा मे उपस्थित होना अनिवार्य है

शारीरिक योग्यता

लम्बाई – न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी

यहां आवेदक के आंखों का टेस्ट भी लिया जाता है। यहां सबसे जरूरी बात ये है कि आवेदक के शरीर में कहीं भी किसी भी प्रकार के टैटू का निशान नहीं होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों में पूरा होता है।

इंटरव्यू के पहले राउंड में इंटेलीजेंस टेस्ट, पिक्चर परफेक्शन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन करवाया जाएगा।

पहले फेस में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट को ही दूसरे राउंड में होने वाले साइकोलॉजिक्ल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इसके बाद कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

ऑफिशियल वेबसाइट- www.joinindiannavy.gov.in

अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लॉग-इन कर सकते हैं।

सिलेब्स

इंडियन नेवी में बीटेक एंट्री स्कीम के तहत कोर्स करने के लिए पहले जेईई की मेन परीक्षा का पास करना जरूरी है। ये परीक्षा हर साल सीबीएसई की तरफ से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बीटेक के लिए इंटरमीडिएट लेवल के फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्य और इंग्लिश के विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। बीटेक के लिए जेईई मेन की परीक्षा दो मोड में ली जाती है, ऑनलाइन और ऑफलाइन।

कैंडिडेट को 12वीं के रिजल्ट और जेईई मेन में मिले रैंक के अनुसार ही सर्विस सेलेक्सऩ बोर्ड के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा में सफल होने के मूल मंत्र

  1. टाइम टेबल पर ध्यान दें। छात्रों को सभी विषयों को समान महत्व देना चाहिए।
  2. तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के पैटर्न और सिलेब्स को अच्छी तरह से समझ लें।
  3. परीक्षा में आने वाले हर विषय का मॉक टेस्ट जरूर करें। इससे परीक्षा में बैठते वक्त आपको परेशानी नहीं होगी।
  4. परीक्षा के वक्त अपना आत्मविश्वास ना खोएं और धैर्य से काम लें।
  5. छात्रों को अध्ययन के अलावा जेईई मेन (JEE Main) के पिछले साल के प्रश्न पत्रों से तैयारी करनी चाहिए।

 

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.