NDA एग्ज़ाम पास करने के टिप्स

5794

अगर आप भारतीय फ़ौज, नौसेना या वायु सेना का हिस्सा बनना चाहते है तो NDA एक्जाम आपके लिए एक सुनहरा मौक़ा है । यह एक्जाम हर साल दो बार (अप्रैल और अगस्त में) ली जाती है। फ़ौज में शामिल होने के लिए कोई भी HSC पास व्यक्ति और नौसेना और वायु सेना के लिए गणित एवं भौतिक विज्ञान के साथ HSC पास किया हो ऐसी व्यक्ति इस एक्जाम में भाग ले सकती है। ध्यान में रखने लायक बात यह है की NDA एक्जाम में भाग लेने के लिए आपका अविवाहित होना जरुरी है। NDA की परीक्षा के दो चरण है। पहला चरण है UPSC द्वारा ली जाने वाली लिखित परीक्षा और दूसरा चरण है SSB द्वारा ली जाने वाली बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व की परीक्षा। इस एक्जाम को सफलता पूर्वक पास करने के लिए यह जरुरी है की आप इसकी तैयारी 10 वीं कक्षा से ही शुरू कर दे। इस परीक्षा को पास करना कठिन है। अगर आप परीक्षा की तैयारी सही तरीके से करे तो अवश्य इसे पास कर सकते है। हमारे पास NDA एक्जाम में काम आने वाली कुछ टिप्स है जो आपको जरूर उपयोगी साबित होगी।

NDA एक्जाम को पास करने के टिप्स:

  • NDA की एक्जाम में दो प्रश्नपत्र है। पहला है गणित और दूसरा है सामान्य योगयता टेस्ट। परीक्षार्थी द्वारा समय के साथ सूचि बनाकर दोनों पेपर के लिए तैयारी करनी चाहिये। हर विषय को उसके गुण के अनुसार समय दे।
  • परीक्षार्थी द्वारा NCERT के बुक्स पढ़नी चाहिए।
  • गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के लिए बारहवीं कक्षा के पाठ्य पुस्तक पढ़ने चाहिए और जीव विज्ञान, भूगोल, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र दसवीं कक्षा के पाठ्य पुस्तक से पढ़ने चाहिए।
  • उम्मीदवारको गणित के बारे में बुनियादी ज्ञान होना जरुरी है, क्यूंकि इस विषय में सिर्फ गणना के ही नहीं लेकिन सिद्धांत के बारे में भी प्रश्न पूछे जाते है।
  • गणित के सूत्रों की एक छोटी नॉट बनाये जो आपको जल्दी से पुनरीक्षण करने में मददगार साबित हो।
  • अंग्रेजी के सवाल आपकी अंग्रेजी में समज, व्याकरण और शब्दावली के बारे में होते है। इस लिए यह जरुरी है की आप अंग्रेजी के बुनियादी व्याकरण पर ज्यादा तबज्जो दे।
  • अंग्रेजी भाषा में शब्दावली बढ़ाने के लिए हर रोज अंग्रेजी पुस्तकें या अंग्रेजी अखबार पढ़ने की आदत डालें ।
  • परीक्षार्थी को भौतिक विज्ञान का सिर्फ थियरी का ज्ञान ही नहीं लेकिन उसके व्यावहारिक कार्यान्वयन का ज्ञान भी होना चाहिए।
  • रसायण विज्ञान के लिए उम्मीदवार को मुल तत्व, मिश्रण और ससायणो का ज्ञान और उनका वर्गीकरण पता होना चाहिए।
  • भारत की आज़ादी की लड़ाई, भारतीय बंधारण और वर्तमान राजकीय परिस्थितियों के बारे में ज्ञान होना जरुरी है। “करंट अफेर” के विभाग में इन विषयों में सवाल पूछे जाते है, जोकि इस एक्जाम का सबसे महत्त्व पूर्ण विभाग है।
  • उम्मीदवार द्वारा पिछले 5 -6 सालों के NDA एक्जाम पेपर का अभ्यास करना चाहिए। इस से एक्जाम में पूछे जाने वाले सवालों का ढाँचा समज आता है और इससे मन में विशवास भी बढ़ता है।
  • आप बाजार में मिलने वाली “NDA एक्जाम तैयारी” की किताबें पढ़ सकते है। इन किताबों में अभ्यास की सामग्री के अलावा पुराने पेपर भी दिए गए होते है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.