Mark Selby- World Champion for 4th Time in Snooker

1933
Mark Selby


दोस्तों, अपने एक बहुत पुरानी कहावत तो जरूर सुनी होगी – “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे ख़राब” गुजरते ज़माने के साथ अब यह कहावत भी गुजरे वक़्त की तरह अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है। इसका कारण है आज युवाओं का हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, आज का युवा केवल पढ़ाई तक सीमित न रहकर खेल, सिनेमा, गायन , डांस जैसी अनेको विधाओं में अपना झंडा गाड़ रहा है।

दोस्तों आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक प्रतिस्पर्धी पेशेवर खेल और खिलाड़ी के बारे में जिसका नाम है, मार्क सेल्बी और उस खेल का नाम है “स्नूकर” . मार्क सेल्बी ने विगत 3 मई को समाप्त हुई “विश्व स्नूकर चैंपियनशिप” को चौथी बार अपने नाम किया है। विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन इंग्लैंड के क्रूसिबल थिएटर , शेफ़ील्ड में किया गया था। इस चैंपियनशिप की इनामी राशि पांच हजार पाउंड यानि 513,366.45 रूपये थी। तो चलिए दोस्तों आज हम जानेंगे ‘मार्क सेल्बी’ और “स्नूकर” के बारे में।

इस लेख में आपके लिए है.

  • मार्क सेल्बी – एक परिचय.
  • स्नूकर क्या है?
  • विश्व स्नूकर चैंपियनशिप.
  • स्नूकर “ट्रिपल क्राउन ख़िताब” क्या है?

मार्क सेल्बी – एक परिचय

• मार्क सेल्बी का जन्म 19 जून 1983 में लीसेस्टर , इंग्लैंड में हुआ था। इसका उपनाम ‘The Jester from Leicester ‘ है, जो इन्हे प्रसिद्ध स्नूकर खिलाड़ी रिचर्ड बेयर ने दिया था।

• मार्क सेल्बी एक कुशल ब्रेक-लेखक भी हैं, उन्होंने पेशेवर कैरियर में 600 शताब्दी के ब्रेक से अधिक का संकलन किया है।

• मार्क सेल्बी ने शॉन मर्फी को 18-15 से हराकर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का ख़िताब चौथी बार अपने नाम किया है।

• मार्क सेल्बी ने अपने पेशेवर स्नूकर करियर की शुरुवात साल 1999 में 16 साल की उम्र में की थी।

• मार्क सेल्बी ने अपने स्नूकर करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर-1 रैंकिंग सितम्बर 2011 में हासिल की थी।

• मार्क सेल्बी की वर्तमान स्नूकर रैंकिंग नंबर 2 है , वर्तमान में इंग्लैंड के ही Judd Trump स्नूकर रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज़ हैं।

• मार्क सेल्बी के नाम सबसे अधिक समय तक लगातार 4 साल स्नूकर में नंबर वन रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

• मार्क सेल्बी साल 2015 -19 तक लगातार नंबर वन खिलाड़ी बने रहें थे।

• मार्क सेल्बी के नाम चार विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014, 2016, 2017 तथा 2021 हैं।

• मार्क सेल्बी के पास कुल 20 रैंकिंग टाइटल्स हैं तथा उन्होंने रिकॉर्ड 6 बार नंबर वन रैंकिंग को हिट किया है।

• मार्क सेल्बी ने स्नूकर ट्रिपल क्राउन 2 बार अपने नाम किये हैं , स्नूकर ट्रिपल क्राउन में तीन बड़ी प्रतियोगिताओं के टाइटल, मास्टर्स खिताब, यूके चैंपियनशिप तथा विश्व स्नूकर चैंपियनशिप शामिल हैं।

स्नूकर क्या है?

• स्नूकर मूल रूप से बिलियर्ड्स का ही आधुनिक रूप है , इसमें पीले , हरे , भूरे नीले , गुलाबी और काले रंग की 6 गेंदों का प्रयोग किया जाता है।

• आपको जानकर हैरानी होगी स्नूकर का अविष्कार भारत के जबलपुर में हुआ था। बात तब की है जब भारत आजाद नहीं हुआ था , उस समय अंग्रेज बिलियर्ड्स खेला करते थे।

• एक रोज डेवेनशायर रेजिमेंट के कर्नल सर नेविल चेम्बलर्न अपने एक साथी के साथ स्नूकर खेल रहे थे, उनके साथी ने एक गलत प्रयास करके अपने अंक गवां दिए थे , उस समय सर नेविल चेम्बलर्न के मुँह से “स्नूकर” शब्द निकला था।

• प्रारम्भ में स्नूकर शब्द का उपयोग नौसिखिये खिलाड़ियों के लिए किया जाता था, बाद में यह शब्द इस खेल के साथ ऐसा जुड़ा की उसने इस खेल का वर्तमान नाम ले लिया।

• स्नूकर एक क्यू स्टिक खेल है, यह 4 पॉकेट या 6 पॉकेट के साथ एक मेज पर खेला जाता है।

• क्यू स्टिक एक लकड़ी का डंडा होता है , जिसकी सहायता से गेंदों को हिट करके मेज में बने पैकेट में डालना होता है।

• स्नूकर को 6 रंग की गेंदों और क्यू स्टिक का उपयोग करके खेला जाता है।

• स्नूकर मे उपयोग की जाने वाली मेज का परिमाप 12 फीट × 6 फीट (3.7 मी॰ × 1.8 मी॰) होता है।

• वैश्विक स्तर पर स्नूकर के खिलाड़ियों को पहचान दिलाने हेतु साल 1968 में “विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स और स्नूकर संघ” (WPBSA), की स्थापना की गयी थी। जिसे “विश्व स्नूकर’ के नाम से भी जाना जाता है।

• स्नूकर खेल विशेष तौर पर अंग्रेजी भाषी देशो तथा राष्ट्रमंडल देशो(ऐसे देश जो कभी अंग्रेजी हुकूमत के गुलाम रहें हों) में लोकप्रिय है। किन्तु इसे चीन में भी बहुत शौक से खेला जाता है।

विश्व स्नूकर चैंपियनशिप क्या है?

• विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप विश्व भर में आयोजित होने वाला व्यावसायिक स्नूकर प्रतियोगिता/टूर्नामेण्ट है।

• पहला विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप साल 1927 में केमकिन हॉल में बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित किया गया था।

• जो डेविस ने टॉम डेनिस को हराकर पहला विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप ख़िताब अपने नाम किया था।

• शुरुवाती 2 दशकों तक विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में जो डेविस का दबदबा रहा था , इस दौरान उन्होंने 15 विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप टाइटल अपने नाम किये थे।

• साल 1969 से विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप नॉकआउट टूर्नामेंट के रूप में परिवर्तित हो गयी।

• प्रत्येक वर्ष शीर्ष 32 खिलाड़ी विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं।

• शीर्ष 16 खिलाड़ियों को सीधे प्रतियोगिता में प्रवेश मिल जाता है , शेष 16 खिलाड़ियों को एक क्वालीफ़ायर खेलना पड़ता है।

• विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप “ट्रिपल क्राउन टाइटल्स ” में से एक टाइटल है।

• वर्तमान समय में स्टीफन हेंड्री सबसे अधिक 7 बार विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप खिताब जीतने का रिकॉर्ड रखते हैं।

• विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जितने वाले सबसे युवा खिलाड़ी स्टीफन हेन्ड्री हैं , उन्होंने 21 साल 106 दिन की आयु में साल 1990 में यह ख़िताब जीता था।

• विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का ख़िताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रियरडन हैं , उन्होंने 45 वर्ष और 203 दिन की आयु में साल 1978 में यह ख़िताब अपने नाम किया था।

स्नूकर “ट्रिपल क्राउन ख़िताब” क्या है?

• “ट्रिपल क्राउन” पेशेवर स्नूकर में तीन सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट-: विश्व चैम्पियनशिप , यूके चैम्पियनशिप और आमंत्रण मास्टर्स को संदर्भित करता है।

• यदि कोई स्नूकर खिलाड़ी अपने करियर के दौरान सभी तीन टूर्नामेंट जीतता है, तो वह “ट्रिपल क्राउन” विजेता कहलाता है।

• जनवरी 2020 में, इन टूर्नामेंटों को औपचारिक रूप से ट्रिपल क्राउन सीरीज़ का नाम दिया गया था। इसे प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को “कमरकोट पर कढ़ाई वाला मुकुट” पहनने का अवसर प्राप्त होता है।

• वर्तमान समय में अभी तक 11 खिलाड़ियों ने अपने करियर में “ट्रिपल क्राउन” ख़िताब अपने नाम किया है, ये खिलाड़ी निम्न है -स्टीव डेविस , टेरी ग्रिफिथ्स , एलेक्स हिगिंस , स्टीफन हेंड्री , जॉन हिगिंस , मार्क विलियम्स , रॉनी ओ’सूलिवन , नील रॉबर्टसन , मार्क सेल्बी , शॉन मर्फी , और जुड ट्रम्प।

• रॉनी ओ’सूलिवन ने अपने करियर में 20 बार “ट्रिपल क्राउन” अपने नाम किया है।

• स्टीव डेविस, स्टीफन हेंड्री और मार्क विलियम्स इन तीनो ने एक ही सीज़न में “ट्रिपल क्राउन” ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब रहें हैं।

• केवल स्टीफन हेंड्री ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 बार किसी सीजन में “ट्रिपल क्राउन” ख़िताब अपने नाम किया हो।

चलते चलते

दोस्तों आज का हमारा ये लेख उन लोगों पर केंद्रित था , जो पढ़ाई इतर खेल में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हमारे देश में स्नूकर जैसे खेल काफी कम लोगों द्वारा खेला जाता है। भारत में अभी भी इस खेल को अमीरो का खेल समझा जाता है , जिस वजह से इस खेल में काफी कम प्रतिभायें निकल कर आ रहीं हैं। भारत में पंकज अडवाणी, गीत शेट्टी , आदित्य मेहता , विद्या पिल्लई तथा यासिन मर्चेंट आदि खिलाड़ी “स्नूकर” खेलते है। देश में “स्नूकर” की पहुंच केवल बड़े शहरो तक ही है , छोटे शहरो , कस्बो में इसकी पैठ बननी अभी बाकि है। दोस्तों आपको हमारा यह अंक कैसा लगा हमें जरूर बताएं , यदि कोई जानकारी आपको पता हो तो वो भी हमसे अवश्य शेयर करे , धन्यवाद।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.