Career in Journalism: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का है पुराना इतिहास,ऐसे बनाए इसमें करियर

1981
career in journalism


आज के दौर में करियर एक ऐसा स्तंभ है, जिसकी बात होना सबसे ज़रूरी है, इसी पर बात करते हुए हम आज करियर इन जर्नलिज्म (career in journalism) की बात करेंगे। कहते हैं कि इस मुल्क में रवानियत (वेग) बहुत है, उसी रवानी के साथ बढ़ते हैं इस देश के मुद्दें और खबरें, आज जो ब्रेकिंग न्यूज़ है कल वो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। इसी ब्रेकिंग और इतिहास के बीच में होता है जर्नलिस्ट, जिसे पत्रकार भी कहा जाता है और इस प्रोफेशन को पत्रकारिता।

आज पत्रकारिता और पत्रकार के तौर पर करियर कैसे बनाना है उसी की बात होगी इस लेख में, सबसे पहले जानते हैं इस लेख में आपके काम की बातें-

  • जर्नलिज्म क्या है?
  • Journalism में career कैसे बनाएं?
  • जर्नलिज्म के प्रमुख कोर्स
  • जर्नलिज्म के प्रमुख संस्थान
  • फील्ड ऑफ़ जर्नलिज्म
  • पत्रकारिता में नौकरी के अवसर
  • पत्रकारिता के सर्वोच्च अवॉर्ड्स
  • देश में पत्रकारिता की हालत कैसी है?
  • आज के दौर की पत्रकारिता पर वरिष्ठ पत्रकारों के कोट्स
  • सही राह “ब्रह्मज्ञान”
  • सरांश

जर्नलिज्म क्या है ?

  • इसकी कई परिभाषाएं हैं, इसकी एक आदर्श परिभाषा ये है कि “समाज के आखिरी तबके की बात को सियासत के शीर्ष पर बैठी सरकार के कानों तक पहुंचाने को ही जर्नलिज्म कहते हैं”।
  • पत्रकारिता पूरी एक प्रोसेस होती है जिसमे पत्रकार समाज के मुद्दों को सरकार और लोगों के सामने उठाता है, वो मुद्दे ऐसे होते हैं जो कि समाजिक सरोकार से जुड़े हुए होते हैं।
  • अब आपको रूबरू करवाते हैं कि रियल फील्ड जर्नलिस्ट इस बारे में क्या सोचते हैं।

Journalism में career कैसे बनाएं?

ये सवाल लोग अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर पूछते रहते हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि आपके सभी सवालों का जवाब हम इस लेख के माध्यम से दे दें।  

जर्नलिज्म में करियर (Career in Journalism)

अगर आपकी खबरों में रूचि है और आप 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं तो आप जर्नलिज्म की पढ़ाई की शुरुआत कर सकते हैं। भारत के कई बड़े-छोटे संस्थान में मास मीडिया में डिग्री लेवल की पढ़ाई होती हैं। इसी के साथ अगर आपने किसी और फील्ड में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर ली है। फिर भी आप पोस्ट ग्रेजुएशन के माध्यम से पत्रकारिता की फील्ड में आ सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी इसमें एमफिल और पीएचडी तक की पढ़ाई होती है।  

जर्नलिज्म के प्रमुख कोर्सेज

  • बैचलर डिग्री इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • बैचलर डिग्री इन मास कम्युनिकेशन
  • पोस्ट ग्रेजुएशन इन जर्नलिज्म
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • पोस्ट ग्रेजुएशन इन मास कम्युनिकेशन
  • पोस्ट ग्रेजुएशन इन मीडिया मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएशन इन रेडियो जर्नलिज्म

जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए देश के प्रमुख संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन
  • मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया
  • माखनलाल  चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय
  • इंडिया टुडे मीडिया इंस्टिट्यूट
  • एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर

कोर्सेस में दाखिला

जर्नलिज्म के कोर्स में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही मिलता है, हर कॉलेज का अपना एक अलग प्रोसीजर होता है, जिसकी जानकारी आपको उनकी आधिकारिक वेबसाईट पर मिल जाएगी।  

फील्ड ऑफ़ जर्नलिज्म

  • प्रिंट मीडिया- प्रिंट जर्नलिज्म की अपनी एक अलग साख बात है, ये पत्रकारिता का सबसे पुराना माध्यम है। ‘द ट्रिब्यून’ के अनुसार इस माध्यम की शुरुआत आज से 238 साल पहले सन् 1780 में हुई थी। देश के पहले न्यूज़ पेपर का नाम बंगाल गजट था। जिसकी शुरुआत तब कोलकाता से हुई थी।
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया- विजुअल की दुनिया को टीवी मीडिया कहा जाता है, इस माध्यम में खबरों को लिखना और दिखाना विजुअल के माध्यम से होता है। सेटेलाइट और केबल सर्विस के माध्यम से ये जर्नलिज्म का सबसे बड़ा मीडियम बन चुका है।
  • वेब जर्नलिज्म- नई सोंच और नए जमाने का मीडिया है वेब जर्नलिज्म, इस पत्रकारिता में यूजर सीधे तौर पर जर्नलिस्ट से जुड़ सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसे ‘मोजो’ यानी मोबाइल जर्नलिज्म के नाम से भी जाना जाता है। मौजूदा दौर में वेब जर्नलिज्म ही सबसे ज्यादा रोजगार पैदा कर रहा है।

नौकरी के भी हैं भरपूर अवसर

जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद आप न्यूज़ एजेंसी, न्यूज़ चैनल, न्यूज़ वेबसाईट, प्रोडक्शन हाउस, सरकारी न्यूज़ चैनल, प्रसार भारती, फिल्म निर्माण, पब्लिक रिलेशन या फिर फ्रीलान्स जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं।  

कई लोग आपको भ्रमित कर सकते हैं कि पत्रकारिता की फील्ड में सैलरी और नौकरी की काफी दिक्कतें रहती हैं, लेकिन इसको आप वैसे ही समझ सकते हैं कि अगर आपके अंदर काबिलियत और ज्ञान है, आपको खबरों से प्यार है, आप किताबें पढ़ते हैं, तो फिर आ जाइए, कूद जाइए समाज को बदलने के इस प्रोफेशन में आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

कुछ पद हम आपको बता देते हैं जिनपर आप एक पत्रकार के रूप पर काम कर सकते हैं-

  • रिपोर्टर- किसी भी चैनल या समाचार पत्र में रिपोर्टर की ज़रूरत जरूर होती है, इस पद में शुरुआत में आपको ट्रेनी रिपोर्टर के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा।
  • एंकर- डिजिटल हो या टीवी न्यूज़ चैनल खबर को सही ढ़ंग से पेश करने के लिए एंकर रखे जाते हैं, शुरुआत में आपको पुराने एंकर्स को असिस्ट करना पड़ेगा।
  • वाइस ओवर आर्टिस्ट- हर जर्नलिज्म संस्थान वाइस ओवर आर्टिस्ट भी रखते हैं।
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव- प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव का काम प्रोग्राम के लिए पॅकेज काटने का होता है।  इस फील्ड में भी काफी प्रोफेशनल की जरुरत पड़ती है।
  • कॉपी राइटर- ये पद किसी भी मीडिया संस्थान की जान होता है, कॉपी राइटिंग की कला आपसे आनी ही चाहिए, अगर आप मीडिया में एंट्री करना चाहते हैं।
  • ऊपर बताए गए पदों के अलावा भी मीडिया हाउस में बहुत से पद होते हैं, जिसका चयन आप अपनी काबिलियत और लगन के अनुसार कर सकते हैं।

पत्रकारिता के सर्वोच्च अवॉर्ड्स

‘नोबेल पुरस्कार’ उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने साहित्य से लेकर अर्थशास्त्र तक उत्तम कार्य किया हो, इसी के साथ हॉलीवुड का एक पुरस्कार होता है ‘ऑस्कर’ जिसे दुनिया में फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। ओलम्पिक के पदक को खेलों का और ‘ग्रैमी अवॉर्ड्स’ को म्यूजिक का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। अब हम जिस पुरस्कार की बात करेंगे वो है जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तम काम करने वाले को सम्मानित किया जाता है।

जग-जाहिर बात ये है कि बिना उत्साह और जज्बे से जर्नलिज्म नहीं की जा सकती है। ये बात भी सूर्य के समान सत्य है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन सम्मानों का सबसे ज्यादा महत्त्व है। ये हैं –“पुलित्ज़र”, “राम नाथ गोयनका” अवॉर्ड और “रेमन मैग्सेसे” सम्मान।

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार-

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया के देशों में नोबेल पुरस्कार की तरह देखा जाता है. साल 2019 में ये पुरस्कार भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में रवीश कुमार को दिया गया था. इस पुरस्कार की शुरुआत अप्रैल 1957 में हुई थी.

कब हुई थी पुलित्जर अवॉर्ड की शुरुआत-

जोसफ़ पुलित्जर ने अपनी मौत से 7 साल पहले यानी 1904 में एक विल बना दी थी, जिससे पुलित्जर अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी।

राम नाथ गोयनका पुरस्कार-

राम नाथ गोयनका पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष होकर काम करने वाले पत्रकारों को दिया जाता है. राम नाथ गोयनका के नाम पर ये पुरस्कार आयोजित किए जाते हैं. साल 2006 के बाद हर साल इन पुरस्कारों का आयोजन होता है।

देश में पत्रकारिता की हालत कैसी है?

इंडियन एक्सप्रेस और लल्लनटॉप की रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा दौर में हिंदी पत्रकारिता की हालत काफी अच्छी है। अंग्रेजी जर्नलिज्म की हालत तो हमेशा से ही हिंदी के मुकाबले बेहतर रही है।  

हिंदी जर्नलिज्म के बेहतर होने की मुख्य वजह ये है कि हिंदी टाइपिंग अब काफी ज्यादा आसान हो चुकी है। बहुत लोग हिंदी में सुनना और अपने आपको अभिव्यक्त करना चाहते हैं, जिसकी वजह से मार्केट भी कंटेंट का खुल सा गया है। डिजिटल मीडिया के आने से स्कोप भी काफी ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन इसी के साथ जर्नलिस्ट की चुनौती भी बढ़ी है।

“इसमें कोई दो राय नहीं है कि अब की जर्नलिज्म बिजनेस ऑफ़ न्यूज़ बन चुकी है, सोशल मीडिया के दौर में खबरों का फैलाव काफी ज्यादा हो गया है, इसी के साथ फेक न्यूज़ का फैलाव भी बढ़ गया है। तो यहां पर अब जर्नलिस्ट की भूमिका आती है कि इतनी फेक न्यूज़ के साथ कैसे सही खबर जनता तक पहुंचाई जाए, अगर आप ये कला सीख जाते हैं और किताबों में रूचि बनाए रखते हैं तो आप एक पत्रकार बन सकते हैं”।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी कविता में कहा था कि- “दांव पर सबकुछ लगा है, रुक नहीं सकते, टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते”।

बस यही बात पत्रकारिता पर भी सटीक बैठती है कि ‘रियल जर्नलिज्म तो वही है जो सत्ता की शाश्वत प्रतिपक्ष हो’।

आज के दौर की पत्रकारिता पर वरिष्ठ पत्रकारों के कोट्स

एक पंक्ति है कि- शौक-ए दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर

  • नीलेश मिसरा वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि आज कल की पत्रकारिता व्यक्ति केन्द्रित हो गई है बल्कि इसे मुद्दों पर केन्द्रित होना चाहिए। आज कल पत्रकार खुद खबर बन गए हैं, ऐसा होना नहीं चाहिए।’
  • सौरभ द्विवेदी ‘द लल्लनटॉप’ के संपादक अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि ‘बहुत बढ़िया लगती थी पत्रकारों की जिन्दगी, समाज के बड़े ओहदे में बैठे हुए लोगों से भी सवाल किया करते थे, वो भी एक दम कड़क अंदाज में, इसलिए हिंदी भाषा के प्रति रूचि मुझे इस तरफ लेकर चली आई है। धीरे-धीरे जब इस फील्ड में आगे बढ़ता गया तो मुझे एहसास होता गया कि ये काम तो बहुत ज्यादा ज़िम्मेदारी वाला है, इसमें आप आज का इतिहास लिख रहे होते हो, जिसको कल आने वाली पीढ़ी पढ़ेगी।’
  • राजदीप सरदेसाई अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि ‘पत्रकार को शेर नहीं बल्कि कॉकरोच बनकर रहना चाहिए, क्योंकि जब भूकंप आए तो कॉकरोच बचा रहना चाहिए खबर बताने के लिए।’
  • पुण्य प्रसून वाजपेयी न्यूज़ वेबसाईट को दिए अपने इंटरव्यू में पत्रकारिता को लेकर बताते है कि ‘मीडिया के काम में काफी कुछ बदल गया है, साल 1991 के बाद से इसका पिरामिड उल्टा हो गया है। पहले सियासत के सिस्टम पर मीडिया निगरानी करती थी, अब ये बहस चल पड़ी है कि मीडिया पर निगरानी की जाए।’

सही राह “ब्रह्मज्ञान”

इस लेख का ब्रह्मज्ञान ये है कि आप जर्नलिज्म में ये बिल्कुल भी सोंचकर ना आएं कि यहां आते ही आपको किसी न्यूज़ चैनल में एंकर के तौर पर बैठा दिया जाएगा। ऐसी मानसिकता रखकर आने वाले ही विफल होकर जाते हैं। अगर आपके अंदर काबिलियत होगी और किस्मत भी तो एक दिन आप एंकर भी जरूर बनोगे, लेकिन पत्रकारिता की फील्ड में सेलेब्रिटी बनने की चाह में मत आइयेगा, यहां आप लेखक और पत्रकार बनने के लिए आइयेगा, आपको सफलता ज़रूर मिलेगी।

  • जर्नलिस्ट के तौर पर आपको डेस्क और फील्ड दोनों पर काम करना पड़ सकता है, डेस्क पर राइटर और रिपोर्टर भी होते हैं, वहीं फील्ड पर भी रिपोर्टर जाते हैं। चैनल्स में एक टीम प्रोडक्शन की भी होती है।
  • एक रिपोर्टर का काम होता है प्रेस कांफ्रेंस में जाना, इंटरव्यू लेना, किसी घटना को कवर करना, एक और ख़ास बात अलग-अलग बीट के अलग-अलग रिपोर्टर होते हैं।

अगर आपकी दिलचस्पी प्रोफेशनल फोटोग्राफी में भी है तो भी आपको पत्रकारिता के फील्ड में काम मिल सकता है। प्रिंट से लेकर डिजिटल मीडिया तक में फोटोग्राफर की ज़रूरत होती है। फोटोग्राफर का काम सिर्फ फोटो खींचना ही नहीं होता, बल्कि ऐसी क्लिक लानी होती है जो न्यूज़ के साथ मैच कर सके।

सरांश

अगर आप इतिहास के पन्नों पर अपनी नज़र डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि भारत में स्वतंत्र पत्रकारिता के पितामह राजा राम मोहन राय को माना जाता है। उन्होंने देश भर में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए कठिन संघर्ष भी किया था। राजा राम मोहन राय ने अंग्रेजी, बांग्ला और उर्दू में अखबार का संपादन और प्रकाशन किया था।

चलते-चलते आपको महात्मा गांधी के विचार के साथ छोड़ जाते हैं, जो उन्होंने पत्रकारिता के लिया कहा था। महात्मा गांधी ने पत्रकारिता को लेकर कहा था कि ‘जर्नलिज्म का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ समाज के हितकार्य के लिए सेवा होना चाहिए और कुछ भी नहीं’।

पुलित्जर ने कहा था कि “आज से 50 साल बाद आज के लिखे को पढ़ना ऐसा होगा मानों किसी दूसरी दुनिया को धो-पोंछकर पढ़ रहे हों”।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.