आप भी करना चाहते हैं देश की सेवा तो जानिए कैसे पाएं बीएसएफ में नौकरी

3614

सीमा सुरक्षा बल  यानी कि बीएसएफ ये भारतीय सीमा की रखवाली करने वाला प्राथमिक सुरक्षा बल है। यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद भारत की सीमा एवं सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 दिसम्बर 1965 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की स्थापना की गई थी|इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है। इस समय बीएसएफ के 186 बटालियन के अंतर्गत एयर विंग, समुद्री विंग, आर्टिलरी रेजिमेंट, और कमांडो इकाइयों सहित 2.5 लाख सैन्यकर्मी कार्यरत हैं| बीएसएफ में अलग- अलग ग्रेड के अधिकारी होते हैं और यहां विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए भी पात्रता अलग- अलग होती है। जिसे पास करने के बाद आप भी इसमें शामिल हो कर देश की सेवा कर सकते हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं बीएसएफ के अधिकारियों के क्या हैं रैंक।

महानिदेशक (DG)– बीएसएफ के सर्वोच्च अधिकारी को महानिदेशक कहा जाता है| सीमा सुरक्षा बल के पहले महानिदेशक के. एफ. रूस्तमजी थे|

विशेष महानिदेशक (SDG)                                                              

अतिरिक्त महानिदेशक (ADG)

महानिरीक्षक या इंस्पेक्टर जनरल (IG)

उप महानिरीक्षक (DIG)

कमांडेंट या सेनानायक (CO)

सेकेंड कमांडेंट

डिप्टी कमांडेंट (DC)

अस्सिटेंट कमांडेंट (AC)

इंस्पेक्टर

सब इंस्पेक्टर

अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर

हेड कांस्टेबल

वरिष्ठ कांस्टेबल

कांस्टेबल

बीएसएफ में विभिन्न पदों की भर्तियों के लिए अलग- अलग तरीके और पात्रता होती है, तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से

  1. अस्सिटेंट कमांडेंट

बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के खाली जगहों में से 50 प्रतिशत सीटें सीधी भर्ती द्वारा भरी जाती है और बाकी को इंस्पेक्टर के पद में से प्रमोशन के जरिए भरा जाता है।

उम्र सीमा– 19 से 25 साल

शैक्षणिक योग्यता– किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास, इसके अलावा एनसीसी बी या सी सर्टिफिकेट, खेलकुद में प्राप्त सर्टिफिकेट का भी लाभ मिलता है।

शारीरिक मापदंड–  लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर और वजन 50 किलो

चयन प्रक्रिया– असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। उसके बाद लिखित परीक्षा पास करनी होती है और अंत में इंटरव्यू में हिस्सा लेना होता है।

अस्सिटेंट सब- इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल

उम्र सीमा– 18 से 25 साल

शैक्षणिक योग्यता– मैट्रिक के बाद संबंधित क्षेत्र से 3 साल का डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ 12 वीं पास

शारीरिक मापदंड– लंबाई कम से कम 170 और वजन लंबाई के अनुसार

चयन प्रक्रिया– इन दोनों ही पदों के लिए भी पहले उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट देना होता है और फिर लिखित परीक्षा। इसमें पास होने के बाद आपका इंटरव्यू होता है।

कांस्टेबल

कांस्टेबल को बीएसएफ का सबसे प्रमुख घटक माना जाता है।

उम्र सीमा– 18 से 23 साल

शैक्षणिक योग्यता– 10वीं पास

शारीरिक मापदंड– लंबाई कम से कम 170 सेंटीमीटर और वजन लंबाई, उम्र के अनुसार

चयन प्रक्रिया– कांस्टेबल पद के उम्मीदवार को सात चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है।

  1. प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शारीरिक माप
  2. दस्तावेज जांच
  3. PET
  4. लिखित परीक्षा
  5. साक्षात्कार
  6. मेडिकल टेस्ट
  7. मेरिट लिस्ट

आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार के लिए सरकार की ओर से छूट भी दी गई है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.