विद्यार्थियों के लिए 30000 तक में 5 सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप!

6850
cheapest computers
सबसे सस्ते कंप्यूटर

आजकल के स्टूडेंट्स को स्कूल और कॉलेज के कामों के लिए आए दिन लैपटॉप की ज़रूरत पड़ती है, जिसके कारण यह एक ज़रूरी उपकरण बन गया हैI आइए हम आपको ऐसे 5 लैपटॉप के बारे में बताएं जो 30,000 रुपये के बजट में आपको बाज़ार में मिल जाएँगे और किसी भी विद्यार्थी के लिए कारगर हैं।

1. डेल VOS 3558

मात्र 26700 की कीमत में आने वाला ये लैपटॉप विद्यार्थियों को ध्यान में ही रख के बनाया गया है। इस लैपटॉप में ऐसे सारे फीचर्स हैं जो किसी विद्यार्थी को चाहिए होते हैं। इस लैपटॉप में 4 GB RAM के साथ-साथ 1 TB स्टोरेज है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन भी है जो इसके उपयोग को और सुविधाजनक बनाती है। इस लैपटॉप की सबसे अच्छी बात है इसकी 4 घंटे की बैटरी बैकअपI

इस लैपटॉप को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटॉप L1160

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटॉप में 2 GB RAM के साथ-साथ 32 GB फ़्लैश ड्राइव भी है। इस लैपटॉप की स्क्रीन की साइज 11.6 इंच है। इस लैपटॉप का आकार और वज़न इसे एक बहुत अच्छा लैपटॉप बनाता है। यह बहुत ही हल्का एवं अच्छा लैपटॉप हैI इस लैपटॉप में सारे फीचर्स काफ़ी किफायती दाम में उपलब्ध हैंI

इस लैपटॉप को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

3. HP 15-be003TU

HP 15-be003TU विद्यार्थियों के लिए एक काफ़ी अच्छा लैपटॉप हैI इसका वजन भी काफ़ी हल्का है, ये और रोज़् के कामों जैसे रिपोर्ट बनाना, वेब ब्राउज़िंग के लिए काफ़ी अच्छा विकल्प हैI इस लैपटॉप में DOS ऑपरेटिंग सिस्टम हैI इसमें 4 GB RAM है और 1 TB स्टोरेज उपलब्ध है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन और इसकी कीमत केवल 26990 रुपये है।

इस लैपटॉप को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. डेल इंस्पिरॉन 3558 नोटबुक

डेल कंपनी लैपटॉप की दुनिया में एक बहुत ही विश्वसनीय नाम हैI इस लैपटॉप में 4 GB RAM है और 1 TB हार्ड डिस्क मैमोरी उपलब्ध है। इस लैपटॉप की स्पीड 2 GHz है और कीमत केवल 26990 रुपए है। यह लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसकी स्क्रीन 15.6 इंच की है ।

इस लैपटॉप को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

5. लेनोवो जी50-45

लेनोवो जी 50-45 एक कम कीमत में आने वाला काफ़ी अच्छा लैपटॉप है। ये लैपटॉप कम दाम में काफ़ी आधुनिक फीचर्स का वादा करता हैI इसका दाम 27891 रुपए है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन हैI इस लैपटॉप में एएमडी का डुअल कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जो इसे बेहतरीन बनाता हैI इस लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया हैI इसमें 1 TB हार्ड डिस्क मेमोरी और 8 GB RAM उपलब्ध है जो इसे बहुत ही तेज़ कंप्यूटर बनाती है ।

इस लैपटॉप को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यदि आप भी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और ये नही समझ पा रहे कि कौन सा लैपटॉप आपके लिए ठीक होगा, तो इन 5 लैपटॉप में से एक आपके लिए सर्वश्रेष्ठ होगाI

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.